डिजिटल लॉकर में सेफ होगा कालेजों का डाटा

By: Dec 15th, 2017 12:01 am

शिमला— प्रदेश के शिक्षण संस्थानों ने केंद्रीय मावन संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से छात्रों के दस्तावेज सुरक्षित रखने के लिए उन्हें डिजिटल लॉकर प्रदान करने के लिए शुरू की गई नेशनल डिपॉजिटरी योजना का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई है। प्रदेश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ ही टेक्नीकल विवि और यशवंत सिंह परमार बागबानी और कृषि विवि नौणी सोलन सहित प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में जेपी यूनिवर्सिटी सहित चितकारा विवि नेशनल अकादमिक डिपॉजिटरी का हिस्सा बन गए हैं। इन सभी शिक्षण संस्थानों में इस योजना का हिस्सा बनकर संस्थानों के छात्रों के सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में सुरक्षित करवा लिए हैं। अब छात्रों को अपने सभी दस्तावेज इसी नेशनल अकादमिक डिपॉजिटरी से प्राप्त होंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने यह प्रक्रिया सीडीएसएल वेंचर लिमिटेड के तहत पूरी की है, जबकि अन्य सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों ने इसके लिए प्रोवाइडर एनडीएमए यानी नेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड का चयन किया है। योजना के लिए सरकार की ओर से दो प्रोवाइडर एनडीएमए यानी नेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड और सीडीएसएल वेंचर लिमिटेड रखे गए हैं। इन्हीं में से किसी एक का चयन कर इस योजना के साथ जुड़ने के लिए करना होगा। एचपीयू अभी तक इस योजना का हिस्सा नहीं बन पाई है। मंत्रालय की ओर से तैयार एनएडी का उपयोग कर कोई भी शैक्षणिक संस्थान सभी विद्यार्थियों की मार्कशीट, डिग्री, डिप्लोमा व अन्य सर्टिफिकेट की कॉपी ऑनलाइन स्टोर करवाने के लिए कर सकते हैं। एचपीयू डीन प्लानिंग प्रो.एमएस चौहान ने खबर की पुष्टि की है।

24 घंटे में कभी भी करें डाउनलोड

कार्यलयीन समय के बाद भी शैक्षणिक संस्थान दस्तावेज डाउनलोड कर निकाल सकेंगे। अगर छात्रों को भी दस्तावेज चाहिएं, तो वे 24 घंटे में कभी भी कहीं भी दस्तावेज की कापी प्राप्त कर सकेंगे। इस डिजिटल लॉकर में छात्र की डिग्री जमा होने के बाद छात्रों को एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इसी तरह एक  पासवर्ड विवि के परीक्षा नियंत्रक को भी प्राप्त होगा।पासवर्ड और यूनीक आईडी की मदद से छात्र दस्तावेज देख सकेंगे। छात्र को किसी भी तरह की नौकरी के लिए दस्तावेज चाहिए होंगे, तो उसकी संस्थान ऑनलाइन ही वेरिफिकेशन कर सकेंगे। छात्र पासवर्ड से संस्था को दस्तावेज दिखाने की मदद मिलेगी। मंत्रालय की ओर से 30 सितंबर, 2019 तक इस योजना में पंजीकरण और दस्तावेज की वेरिफिकेशन भी मुफ्त रखी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App