डीएवी में राजस्थानी-पंजाबी तड़का

By: Dec 10th, 2017 12:08 am

स्कूल के उत्प्रवन समारोह में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

मंडी — डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी ने पड्डल मैदान में पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस वर्ष इस समारोह को ‘उत्प्रवन’ नाम दिया गया। इस मौके पर कई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में रविंद्र सिंह तलवार, सचिव डीएवी कालेज मैनेजमेंट कमेटी नई दिल्ली व उनकी पत्नी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीएवी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से 12वीं तक के लगभग 700 विद्यार्थियों ने राजस्थानी, पंजाबी, हिंदी व हिमाचली गीतों व नृत्यों में भाग लिया । इसके उपरांत मुख्यातिथि के हाथों 2016-17 के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसमें 2016-17 की कक्षा बारहवीं से स्पेशल अचीवर में अवनी, रावी, कौटिल्य, रजत, रेवा, अनन्या, कार्तिक, ,कांश, राजन, प्रत्यक्ष, आयुषि, हिना, स्तुति, अक्षित, अर्श्नीत, महक व मुदित, कक्षा ग्यारवीं से पार्जन्य, तेजल, वैष्णवी, भरत, प्रांजल व अनमोल कक्षा दसवीं से 10 ग्रेड प्वाइंट्स के विद्यार्थियों में चिराग, गुंजन, इशिता, जय, माधवी, मुदित, नंदिनी, प्रियल, रोहित, शौर्या, शुभेंदु, आरुष, गगनदीप, समृति, शिवम्, सिद्धार्थ, अरुशी, इशिता, कशिश, निष्ठा, इशार, शिवोम, सूर्यांश, विशाखा, मुस्कान, प्रयांश व वंशिका। कक्षा आठवीं से 10 ग्रेड प्वाइंट्स विद्यार्थियों में आयुष, निहारिका, अक्षित, प्रियांशु, संजीवनी, दिव्यांशी, मन्नत, अकुल, अपर्णा, अपूर्वा, देवांश, अन्विक्षा, सन्नत, शेवता, इशानी, मानसी, मेघना, नवल, सोनाक्षी, सान्या, अर्शिया, ईशान, राधिका, साना, सुखलीन, आकांक्षी, सुशांत, ज्ञान सिंह, तुशार, राघवी, रिया, याजुष, दीया, अनन्या व नम्रता, वहीं नेशनल लेवल स्पोर्ट्स बैडमिंटन में विजेता रहे बच्चों में मुकुल, राघव, रोमिल, लखबीर, अक्षय सुदीप, इशिका और उज्ज्वल, नेशनल लेवल चैस विजेता में स्वास्तिक, आकांक्षा, अनुषा व सक्षम, स्टेट व नेशनल लेवल कराटे चैंपियन में यशश्वी, रोहन, जयेश, अर्जुन, अलौकिक, वीरेंदर व अजय, शूटिंग व फुटबाल में सार्थक व आर्यन, इसके अतिरिक्त एक्स्ट्रा करीकुलर में नंदनी, वैभव, बसंत, श्रेया, आस्था, ऋषि, मयंक, अभिषेक, इंदरजीत, आस्था, इशिता, पलक, शोरेन, कुमारिल, प्रांजल, सान्निध्य, जय अरोड़ा, यतिन, नूपुर, सोनिया, अंशुल, चहक, रिया, अभय, अस्मित, अदिति, न्याशी, निशांत, माधव, रश्मि, सानवी, अशुतोष, अजय, मानित, रिद्धि, दिव्यम, देविका, वैदेही, शम्भवी, ज्ञान कौर, प्रान्या, वारुनी, अदिति सैणी, गंगा सिंह, सोहम, शिवांश, तुषार, शिवम, सार्थक, तनिषा, मुस्कान, निधि और चानन कौर व इस वर्ष डीएवीसीपीएस के स्टूडेंट् आफ दि इयर का खिताब वैभव ठाकुर व अवनी सोलंकी को दिया गया और मेरी लाडली का खिताब रावी रोहिला को मिला। हाउस एक्टिविटी में नेहरू हाउस को विनर व टैगोर तथा तिलक हाउस को रनरअप का खिताब दिया गया। प्रधानाचार्य केएस गुलेरिया ने बताया कि यह विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि कक्षा दसवीं से 2017 में प्रत्युष के. श्रेय ने लंदन में आयोजित स्पेस ओलंपियाड का एस्ट्रोनॉमर्स कैंप अटेंड किया और विद्यालय को फ्री कल्चरल एक्सचेंज में रि-प्रेजेंट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App