डीएवी स्कूल के अमोल बने बेस्ट कैडेट

By: Dec 6th, 2017 12:08 am

ऊना — डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल के सत्र 2014-15 के विद्यार्थी अमोल गर्ग  ने एनडीए अकादमी खड़गवासला(पुणे) में तीन सालों का प्रशिक्षण पूरा किया। इसमें अमोल को प्रशिक्षण में बेस्ट कैडेट चुना गया। मंगलवार को अमोल का स्कूल प्राचार्य अतुल महाजन व स्कूल स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। इसके साथ-साथ अमोल ने ट्रेनिंग के दौरान क्लाइंग, फायरिंग, फलाइंग पिन व अकादमिक में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अतुल महाजन ने बताया कि अमोल स्कूल समय से ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी रहा है। इसने दसवीं में दस सीजीपीए तथा जमा दो में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अमोल से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य अतुल महाजन ने अमोल के पिता जगदीप कुमार व माता स्नेहलता को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App