डीएवी स्कूल पहुंचीं कल्पना ठाकुर

By: Dec 9th, 2017 12:07 am

नेरचौक – चाइना में मिसेज एशिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में क्लासिक एशिया इंटरनेशनल-2017 फोटोजेनिक चुनी गई लाहुल-स्पीति की कल्पना ठाकुर ने बच्चों को सलाह दी कि वह प्लास्टिक की स्ट्रा का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की स्ट्रा सेहत और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कल्पना ठाकुर ने डीएवी पब्लिक स्कूल नेरचौक में उनके स्वागत में रखे गए एक कार्यक्रम में यह सलाह स्कूल के बच्चों को दी। मिसेज एशिया प्रतियोगिता से भारत लौटी कल्पना ठाकुर का बल्ह घाटी के डीएवी पब्लिक स्कूल नेरचौक में स्कूल स्टाफ और छात्रों ने जोरदार स्वागत किया। डीएवी स्कूल में उन्होंने बच्चों को पर्यावरण को साफ -सुथरा रखने की सलाह भी दी। इससे पहले प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता, उनके स्टाफ और हाल ही मिसेज मनाली रनरअप रही और मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के लिए चुनी गई पॉमिला ठाकुर ने डीएवी पहुंचने पर कल्पना ठाकुर का जोरदार स्वागत किया।

प्रतियोगिताओं में आगे आएं महिलाएं

चाइना में मिसेज एशिया प्रतियोगिता में क्लासिक एशिया इंटरनेशनल-2017 फोटोजेनिक चुनी गई कल्पना ठाकुर ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए हिमाचल की महिलाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्हें परिवार और खासकर अपने पति प्रेम ठाकुर का भरपूर सहयोग मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App