तीन स्कूल टीचर ड्यूटी से गैरहाजिर

By: Dec 8th, 2017 12:02 am

नाहन के बड़वास से दो, बिलासपुर के रानीकोटला स्कूल से एक शिक्षक का फरलो

शिलाई, बिलासपुर— नाहन में जिला उपनिदेशक एलिमेंटरी और बिलासपुर में डिप्टी डायरेक्टर द्वारा गुरुवार को किए गए विभिन्न स्कूलों के औचक निरीक्षण से क्षेत्र के स्कूलों के स्टाफ में हड़कंप मच गया। कहीं अध्यापक नदारद, कहीं स्कूल में गंदगी, तो कहीं अध्यापिकाएं डे्रस कोड का उल्लंघन करती पाई गईं। इस दौरान कइयों पर कार्रवाई, किसी को नोटिस व कइयों को फटकार लगाकर लिखित चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। गुरुवार प्रातः सवा नौ बजे जिला उपनिदेशक एलिमेंटरी नाहन दलीप सिंह नेगी राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़वास स्कूल पहुंचे। निरीक्षण करने पर वहां दो अध्यापक नदारद पाए गए, जिनकी हाजिरी रजिस्टर में प्रश्नवाचक चिन्ह लगाकर आगामी कार्रवाई के लिए केस बना दिया गया है। उसके बाद उपनिदेशक ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिल्ला का निरीक्षण किया। वहां सभी अध्यापक तो ड्यूटी पर पाए गए, लेकिन स्कूल में कमरों, शौचालय में गंदगी, एमडीएम की रसोई में गंदगी पाए जाने पर उपनिदेशक ने स्कूल के मुख्याध्यापक को कड़ी फटकार लगाकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अंत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी के एलिमेंटरी विभाग का निरिक्षण किया गया, वहां पर अध्यापक ड्यूटी पर तैनात मिले, लेकिन स्कूल के शौचालय की सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके अतिरिक्त टिंबी स्कूल की कुछ अध्यापिकाओं को ड्रेस कोड सुधारने की चेतावनी देते हुए कहा कि नियमानुसार ड्रेस कोड होना चाहिए। वहीं, स्कूल टाइम में फरलो पर रहने वाले या फिर नियमों की अवहेलना करने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने औचक निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक देवेंद्रपाल की अगवाई में एक टीम स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रही है। गुरुवार को छह स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें रानीकोटला स्कूल में शिक्षक की गैरहाजिरी पर कड़ा संज्ञान लिया गया। डिप्टी डायरेक्टर ने शिक्षक को भविष्य के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App