…तो बिन वोट दिए रह जाएंगे हजारों मुलाजिम

By: Dec 12th, 2017 12:01 am

मटौर— प्रदेश में नौ नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने में छह दिन शेष रह गए हैं, लेकिन लगता है कि चुनाव ड्यूटी के लिए लगा एक बड़ा कर्मचारी तबका वोट देने से वंचित रह जाएगा। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिलों के डीसी और एसडीएम कार्यालय में इसके मतल्लिक शिकायतें पहुंच रही हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी में लगे कई कर्मचारियों को अभी तक बैलेट पेपर ही नहीं मिल पाए हैं। जिस तरह चुनाव परिणाम घोषित होने को अब चंद दिन रह गए हैं, उसे देखकर आगे भी इनके मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के सभी जिलों में यह समस्या आई है। इलेक्शन कमीशन की मानें, तो सभी मुलाजिमों को छह नवंबर से पूर्व फोरम नंबर 12 भरने के लिए कहा गया था, उसी के अंगेस्ट उन्हें बैलेट पेपर मिलना था। अब जिन्होंने यह फार्म नहीं भरे होंगे, उन्हें बैलेट पेपर कैसे मिल सकते हैं। वहीं बहुत सारे कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने छह दिसंबर से पूर्व फोरम नंबर 12 भर दिया था, उसमें उन्होंने डिस्पेच नंबर और बकायदा अपना पता अंकित किया था। इसके बावजूद उन्हें बैलेट पेपर मुहैया नहीं करवाए गए। कर्मचारी वर्ग में इसे लेकर काफी निराशा है। बताते चलें कि प्रदेश में इस बार नौ दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 40 से 45 हजार सरकारी मुलाजिमों की ड्यूटी लगी थी। चुनाव के दौरान क्योंकि वे ड्यूटी पर थे, इसलिए वोटिंग के लिए उन्हें चुनाव आयोग द्वारा छह दिसंबर से पूर्व फोरम नंबर 12 भरने के लिए कहा गया था। इस फार्म में संबंधित कर्मचारी द्वारा भरा गया पता था, जिसमें उन्हें बैलेट पेपर मिलना था और उसे पते पर बैलेट पेपर आना था, लेकिन कर्मचारियों की शिकायत है कि फोरम नंबर 12 भरने के बावजूद उन्हें बैलेट पेपर नहीं मिल पाए। वहीं मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमित करोल ने बताया कि डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा के दो कर्मचारियों को अभी तक बैलेट पेपर नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने दो नवंबर को रिहर्सल के दौरान ही फोरम नंबर 12 जमा करवा दिया था। इसे लेकर हमने संबंधित एसडीएम आफिस से भी संपर्क किया था। इसके अलावा इलेक्शन कानूनगो से भी बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिन्हें बैलेट पेपर भेजने थे, उन्हें वे जा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App