ददाहू स्कूल के स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

By: Dec 24th, 2017 12:08 am

श्रीरेणुकाजी-डा. वाईएस परमार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शनिवार को आरंभ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय शिविर में 50 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। जानकारी देते हुए एनएसएस कैंप प्रभारी तपेंद्र पंवार तथा बबीता ठाकुर ने बताया कि सात दिवसीय कैंप के दौरान क्षेत्र के बढ़ोन गांव को अडोप्ट कर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जबकि क्षेत्र के पेयजल स्रोत, स्कूल परिसर की सफाई को किया जाएगा। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम से शिविर का शुभारंभ किया गया। वहीं, स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर की सफाई की। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य कमला ठाकुर ने शुभारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में सामाजिक क्रियाकलापों में सहयोग, समर्पण की भावना को बल मिलता है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को क्रिएटिव बनाते हैं। सात दिवसीय एनएसएस शिविर में समन्वयक स्रोत व्यक्ति अपनी-अपनी फील्ड की जानकारी से भी छात्रों को अवगत करवाएंगे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App