‘दिल तेरा काला मुंडेया’पर धमाल

By: Dec 31st, 2017 12:09 am

जवाली  — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ हुआ। इसमें रिटायर्ड पीईटी जोगिंद्र सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रिंसीपल जोगिंद्र सिंह सहित स्टाफ व बच्चों ने मुख्यातिथि जोगिंद्र सिंह राणा का जोरदार स्वागत किया। मुख्यातिथि जोगिंद्र सिंह राणा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी शुरुआत सुकन्या एंड पार्टी ने ‘सरस्वती वंदना’ के साथ की। बच्चों द्वारा हिंदी गाने ‘ए मेरे वतन के लोगो’, पहाड़ी गाने ‘धूडुआ’, ‘नीलमो’, पंजाबी गाने ‘दिल तेरा काला मुंडेया’, पंजाबी गाने ‘जागो’ पर प्रस्तुतियां दी गईं। पंजाबी गाने ‘पग दियां पूणियां’ पर दी गई प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों ने दहेज प्रथा, कन्या भू्रण हत्या, अनपढ़ता, नशाखोरी, भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी इत्यादि विषयों पर लघुनाटिकाएं प्रस्तुत कर दर्शकों को लोट-पोट किया, वहीं इन कुरीतियों को समाज से उखाड़ फेंकने का भी आग्रह किया। प्रिंसीपल जोगिंद्र सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि जोगिंद्र सिंह राणा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के प्रोत्साहन के लिए 11 हजार रुपए की राशि दी। मुख्यातिथि को स्कूल की तरफ से शाल व टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल का समस्त  स्टाफ मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App