देहलां में सेल्जमैन की नौकरी गई

By: Dec 23rd, 2017 12:05 am

ऊना — देहलां कृषि सहकारी सभा सब-डिपो पर तैनात सेल्जमैन को नियमों में अवहेलना के चलते नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सहकारिता विभाग ऊना ने मामले में नियमों के अनुसार कार्रवाई न करने पर सभा की कमेटी को भंग कर दिया है और सभा की कार्रवाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासक की नियुक्ति भी कर दी गई है। सभा में सेल्जमैन की नियुक्ति को शिकायतकर्ता ने वर्ष 2016 में विभाग के समक्ष एक शिकायत पत्र सौंपकर नियमों के विरुद्ध करार दिया था। इसकी जांच मांगी गई थी। शिकायत में आरोप था कि महिला सेल्जमैन की नियुक्ति के समय दर्शाई गई औपचारिकताएं सही नहीं हैं। इसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। सहकारिता विभाग ने शिकायत पर कार्रवाई की इसमें सेल्जमैन की नियुक्ति में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया। इस पर कार्रवाई करते हुए सहकारिता विभाग ने देहलां कृषि सहकारी सभा सब-डिपो की कमेटी को सेल्जमैन को निकालने के आदेश जारी किए गए, लेकिन इस दौरान कमेटी की ओर से सेल्जमैन को निकालने के कार्य में भी कई खामियां सामने आई। इसके चलते सहकारिता विभाग ने सभा की इस कमेटी को भी भंग कर दिया गया है। विभाग ने कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभागीय प्रशासक की नियुक्ति भी कर दी है, ताकि सभा के कार्य को चलाया जा सके। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना सुरेंद्र कुमार ने बताया कि देहलां कृषि सहकारी सभा सब-डिपो में जांच के दौरान सेल्जमैन की नियुक्ति सही नहीं पाई गई है। सेल्जमैन को निकाल दिया गया है। नियमों के अनुसार कार्रवाई न करने पर कमेटी को भी भंग कर दिया गया है व प्रशासक की नियुक्ति की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App