नए सीएम के द्वार अफसरों की कतार

By: Dec 26th, 2017 12:15 am

कोई कुर्सी बचाने तो कोई मलाईदार ओहदे की फिराक में

 शिमला—प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे जय राम ठाकुर के पास अफसरशाही की कदमताल शुरू हो गई है। बिरला ही कोई अधिकारी ऐसा होगा, जो जय राम के द्वार न पहुंचा हो। अधिकारियों का नए सीएम से मिलने का सिलसिला जोरों पर हैं। रविवार शाम से ही अधिकारियों  का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था, जो कि सोमवार को भी जारी रहा।  कोई अधिकारी नई सरकार में मलाईदार  ओहदा चाहता है तो कोई अपनी कुर्सी को बचाने के लिए दौड़ लगा रहा है। नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही अफसरशाही के फेरबदल का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। सबसे अधिक दौड़ मुख्य सचिव के पद के लिए है और इसके लिए लॉबिंग भी बड़ी चल रही है। देखना यह है कि नई सरकार अपनी पसंद का सीएस लगाएगी या नहीं। अफसरशाही में फेरबदल मुख्य सचिव की कुर्सी पर ही निर्भर करेगा। उस कुर्सी पर कौन बैठता है, ये जल्द साफ हो जाएगा। वैसे आला अधिकारी जो इस कुर्सी पर नजरें गड़ाए हुए हैं ,वो भी जय राम ठाकुर के पास पहुंच गए हैं और अपनी-अपनी दावेदारी सभी जताने लग गए हैं। मंगलवार से राज्य सचिवालय की सूरत भी बदल जाएगी। यहां भाजपा समर्थित कर्मचारियों की पौ बाहर होगी और अब उनका ही वर्चस्व भी नजर आएगी। प्रशासनिक मशीनरी में फेरबदल सचिवालय से लेकर विभागों तक में होना तय है। सचिवालय में हालांकि उस कॉडर के अधिकारियों के तबादले नहीं होते लेकिन उनकी विभागीय शाखाओं में फेरबदल जरूर हो सकता है। यही नहीं , सचिवालय में आईएएस के साथ एचएएस अधिकारी भी काफी संख्या में लगे हैं और यहां लगे एचएएस खुद चाहते हैं कि सचिवालय से बाहर कर उनको अच्छा औहदा दिया जाए। क्योंकि पांच साल तक ये लोग यहां एक कमरे तक सीमित रहते हैं और अब उनको फील्ड में जाने का मौका मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हरेक सरकार में इनके औहदे जरूर बदलते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने अब कदमताल शुरू कर दी है और जिसकी चलेगी, उसे उसकी पसंद का औहदा मिल जाएगा। वैसे अभी तक अहम औहदों पर रहने वालों को जरूर अपनी चिंता सता रही है।  जय राम से मिलने वालों में कई बड़े अधिकारी शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App