नर्सिंग क्वार्टर्स में जल्द… करवाएं बिजली का इंतजाम

By: Dec 15th, 2017 12:05 am

चीफ इंजीनियर नोर्थ जोन ने जारी किए फरमान,मामला ध्यान में आते ही लिया कड़ा संज्ञान

टीएमसी  – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के लिए अलाट हुए नए क्वार्टर्ज में बिजली की व्यवस्था न होने पर चीफ इंजीनियर नोर्थ जोन ने कड़ा संज्ञान लिया है। दिव्य हिमाचल के मार्फत मामला सामने आने पर उन्होंने दूरभाष पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी टांडा डिवीजन को दो टूक कहा है कि जो भी मामला है उसे तुरंत सुलझाकर इन क्वार्टर्स में बिजली की व्यवस्था करवाई जाए। चीफ इंजीनियर यह जानकार हैरान हुए कि नर्सिंग स्टाफ को मजबूरीवश बिना बिजली के क्वार्टर्स में शिफ्ट करना पड़ा है। बताते हैं कि एक्सईएन पीडब्ल्यूडी  टांडा डिवीजन ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इन क्वार्टर्स में बिजली की व्यवस्था करवा दी जाएगी। गौरतलब है कि डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में नौ अक्तूबर को अलॉट हुए टाइप थ्री के 48 नर्सिंग क्वार्टर्स में दो माह बाद भी बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है। दूर-दूर महंगे क्वार्टर्स लेकर रह रही नर्सिस ने परेशान होकर बिना बिजली के ही इन क्वार्टर्स में शिफ्ट कर दिया है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने समाचार पत्र के माध्यम से विभाग के बड़े अधिकारियों तक मामले को पहुंचाया। बताते चलें कि टीएमसी प्रशासन की ओर से एक दिसंबर को पीडब्ल्यूडी को लिखित में आदेश कहा गया था उनके पास जो छह करोड़ का फंड पड़ा है, उसमें से 36 लाख रुपए बिजली कनेक्शन के लिए रिलीज कर दिया जाए। 13 दिनों के बाद भी इस मामले में कोई काम नहीं हो रहा था, लेकिन जैसे ही मामला आलाधिकारी तक पहुंचा उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इसे सुलझाने के आदेश जारी कर दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App