नशा छुड़ाओ केंद्र का श्रीगणेश

By: Dec 27th, 2017 12:02 am

पठानकोट — मास्टर मोहन लाल और अनिल विज ने शहर के पहले सैली रोड स्थित नवचेतन अस्पताल के प्रगति नशा छुड़ाओ केंद्र का उद्घाटन किया। अनिल विज ने नवचेतन अस्पताल के एमडी डा. पुनीत शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि नवचेतन अस्पताल का प्रगति नशा छुड़ाओ केंद्र पठानकोट निवासियों के लिए वरदान साबित होगा। पठानकोट में अभी तक कोई भी प्राइवेट नशा छुड़ाओ केंद्र नहीं है, जिस कारण से पठानकोट, हिमाचल तथा जम्मू के मरीजों को नशा छोड़ने के इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। अनिल विज ने बताया कि पठानकोट बार्डर बेल्ट होने के कारण यहां के लोग नशे के जाल में फंस सकते है और हम सबको मिलकर पठानकोट जिला को नशा मुक्त रखना है। मास्टर मोहन लाल भी इस मौके पर विशेषतौर पर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि उनकी सारी जिंदगी जरूरतमंदों की सेवा में निकल गई है और नशा इनसान को सामाजिक स्तर पर खोखला कर देता है। डा. पुनीत शर्मा ने बताया कि नवचेतन अस्पताल का नशा छुड़ाओ केंद्र अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। यहां पर मरीजों का इलाज पंजाब में सबसे किफायती दरों में किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App