निफा के कलाकारों ने बांधा समां

By: Dec 1st, 2017 12:01 am

अंबाला    – गीता जयंती के उपलक्ष में रामबाग मैदान अंबाला शहर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव आज गीता संदेश पर डांस, ड्रामा, गीता श्लोकोच्चारण और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अंबाला मंडल के आयुक्त विवेक जोशी ने दीप प्रज्वलित करके किया और इस मौके पर उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, एडीसी आरके सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम जनमानस को गीता संदेश से जोडने के साथ-साथ देश की कला और संस्कृति से जुड़ने में भी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गीता किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए है जो व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों की सार्थकता तभी है जब यहां से लिए गए संदेश को हर व्यक्ति अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और समाज और देशहित में सहयोग करने का संकल्प ले। उन्होंने इस मौके पर कला एवं सांस्कृतिक विभाग और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस कार्यक्रम में कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा द्वारा आमंत्रित निफा के कलाकारों द्वारा गीता के 18 अध्यायों पर आधारित डांस-ड्रामा प्रस्तुत किया गया। उमा शंकर द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस डांस-ड्रामा से न केवल दर्शकों ने गीता संदेश हासिल किया बल्कि कलाकारों की कला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने कोरियाग्राफर बुधराम मटू के निर्देशन में राधा-कृष्ण पर हरियाणवी नृत्य, देशभक्ति पर आधारित पंजाबी नृत्य भंगडा और हरियाणा की लोक कला पर आधारित हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों की तालियां बटोरी। कार्यक्त्रम का शुभारम्भ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलबेड़ा के विद्यार्थियों ने श्लोकोच्चारण से कृष्ण-अर्जुन के संवाद का मंचन किया। इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन अम्बाला शहर के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की गीत की धुन पर योगा का प्रदर्शन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना की छात्राओं ने संदेशप्रद गिद्दा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिहटा के विद्यार्थियों ने किसानों की दिनचर्या पर आधारित हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App