नीतियों के लिए राजनीतिक कीमत चुकाने को तैयार

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

नई दिल्ली – गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने तथा देश की बेहतरी के उद्देश्य से उठाए गए कदमों के लिए बड़ी से बड़ी राजनीतिक कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। श्री मोदी ने अपनी सरकार की ओर से पिछले साढे़ तीन वर्षों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उठाए गए कदमों का ब्योरा देते हुए कहा कि जो उपाय किए गए हैं उनसे बदलाव आया है और देश  प्रगति की राह पर तेजी से बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो सिस्टम था, उसने भ्रष्टाचार को ही शिष्टाचार बना दिया था। कालाधन ही देश के हर बड़े सेक्टर को कंट्रोल कर रहा था। वर्ष 2014 में देश के सवा सौ करोड़ लोगों ने इस व्यवस्था को बदलने के लिए वोट दिया था। उन्होंने वोट दिया था देश को लगी बीमारियों के परमानेंट इलाज के लिए, उन्होंने वोट दिया था न्यू इंडिया बनाने के लिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस दिन देश में ज्यादातर खरीद-फरोख्त, पैसे के लेन-देन का एक तकनीकी और डिजीटल पता हो गया, उस दिन से ही संगठित भ्रष्टाचार काफी हद तक थम गया। उन्होंने कहा कि मुझे पता है, इसकी मुझे राजनीतिक तौर पर कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन उसके लिए भी मैं तैयार हूं। उन्होंने कहा कि जब योजनाओं में गति होती है, तभी देश में प्रगति होती है। उनकी सरकार के पास भी वही साधन और संसाधन हैं, लेकिन व्यवस्था में रफ्तार आ गई है। कुछ तो परिवर्तन आया होगा, जिसकी वजह से सरकार की तमाम योजनाओं की गति बढ़ गई है।

सकारात्मक भूमिका का संकल्प ले मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से ‘नए भारत’ के निर्माण के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प लेने और देशवासियों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डा. अब्दुल कलाम की बात याद आ रही है जब उन्होंने कहा था कि हमारे यहां का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है? आखिर ऐसा क्यों है कि भारत में हम अपनी ही क्षमताओं और उपलब्धियों से शर्मिंदा रहते हैं? हम इतने महान देश हैं, हमारे पास सफलता की इतनी अद्भुत कहानियां हैं, फिर भी हम उन्हें स्वीकार करने से मना कर देते हैं। आखिर ऐसा क्यों है?


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App