नेरवा में खाते से 34 हजार साफ

By: Dec 24th, 2017 12:15 am

शातिर ने बैंक अधिकारी बनकर ग्रामीण को लगाया चूना

नेरवा/चौपाल— नेरवा की समीपवर्ती गुज्जर बस्ती तरशाणु निवासी विनिया मीन शातिरों की ठगी का शिकार हो गया है। शातिरों ने उसके खाते से देखते ही देखते 34 हजार रुपए उड़ा लिए।  विनिया मीन के मोबाइल   पर एक अन्य मोबाइल नंबर +9186510-15729 से एक कॉल आई, कॉलकर्ता ने विनिया मीन को बताया कि वह बैंक अधिकारी बोल रहा है। आपके फोन पर बैंक की ओर से एक छह अंकों का वन टाइम पासवर्ड भेजा गया है, वह नोट करवाओ आपका डेबिट कार्ड तभी मान्य होगा। भोले-भाले विनिया मीन ने कॉलकर्ता की बातों में आकर अपने डेबिट कार्ड का ओटीपी उस व्यक्ति को दे दिया। कॉल आने के कुछ ही मिनट के बाद दिन के तीन बज कर 43 मिनट पर उसके मोबाइल पर उसके खाते से 29 हजार 999 रुपए निकाले जाने का मैसेज आ गया। खाते से रकम निकलने पर उसका माथा ठनका व वह बैंक की ओर दौड़ा, परंतु जब तक वह बैंक पहुंचता शातिरों ने उसके खाते से चार हजार रुपए और उड़ा लिए। अब उसके खाते में मात्र छह हजार रुपए ही बचे थे। उसने आनन-फानन बैंक की शाखा में पहुंच कर सबसे पहले अपने खाते को लॉक करवाया।  विनिया मीन ने अपने साथ पेश आई इस घटना की सूचना नेरवा थाने में दी है। इस विषय में एसएचओ नेरवा फूल चंद ने बताया कि विनिया मीन ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर उसके साथ हुई लूट की शिकायत की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति कॉल कर खाते की निजी जानकारी मांगे अथवा किसी भी प्रकार की लाटरी लगने की बात कहे तो ऐसी कॉल अथवा मैसेज को कोई भी अहमियत न  दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App