नो योर कालेज पोर्टल पर हर इन्फार्मेशन

By: Dec 1st, 2017 12:01 am

एचपीयू के विभागों सहित संबद्ध कालेज देंगे जानकारी

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हर एक विभाग के साथ-साथ विवि से संबद्ध कालेजों की जानकारी अब छात्रों को नो योर कालेज पोर्टल पर प्राप्त होगी। छात्र को अगर किसी भी संस्थान की जानकारी चाहिए, तो इसके लिए उसे अलग-अलग संस्थान की वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है। छात्र को मात्र इस एक पोर्टल पर ही सभी शिक्षण संस्थानों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। नो योर कालेज पोर्टल पर विवि के  सभी विभागों के साथ ही विवि से संबद्ध कालेज अपने संस्थान से जुड़ी हर एक जानकारी  उपलब्ध करवाएंगे। इस प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश विवि कुलसचिव की ओर से सभी कालेज प्राचार्यों सहित विवि विभागाध्यक्ष को दिए गए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से देश भर के छात्रों और उनके अभिभावकों की परेशानी को दूर करने के लिए इस नो योर पोर्टल को तैयार किया गया है। इससे देश भर के संस्थानों की जानकारी एक साथ ही मिल जाएगी। नो योर कालेज की सबसे खास बात यह है कि इसमें कालेज छात्रों के लिए क्या सुविधाएं दे रहा है, कौन-कौन से कोर्स चलाएं जा रहे हैं, संस्थान की हर एक जानकारी इस पोर्टल पर मिलेगी।  वहीं मंत्रालय को इस बात की जानकारी मिलेगी कि कौन सा संस्थान अपना वास्तविक डाटा और जानकारी नहीं दे रहा है। संस्थानों को एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारी, कोर्सेज में सीटों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, वर्ष भर होने वाली गतिविधियों का कैलेंडर, अकादमिक कैलेंडर, छात्रों की संख्या, छात्रों को दी जाने वाली सुविधांए, होस्टल, ट्रांसपोर्ट, रिसर्च आउटपुट ऑफ  इंस्टीच्यूशन, पासआउट स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट प्रोफाइल, फीस स्ट्रक्चर, कोर्स फीस के साथ फंड, स्टूडेंट्स फैसिलिटेशन के लिए नोडर आफिसर की डिटेल, स्कॉलरशिप आदि पोर्टल पर उपलब्ध करवानी है। वहीं एमएचआरडी की ओर से पोर्टल के रख-रखाव की जिम्मेदारी ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल को सौंपी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App