नौजवानों को मिलेगा रोजगार

By: Dec 15th, 2017 12:02 am

कपूरथला में आईटीसी के उद्घाटन पर सीएम अमरेंदर ने दी जानकारी

कपूरथला— पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को आईटीसी कंपनी के प्रथम दर्जे के इंटेग्रेटिड मैनुफेक्चरिंग एंड लोजिस्टिक फैसिलटी का उद्घाटन किया जिससे राज्य के फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को बड़ा प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ संकट में से गुजर रही आर्थिकता को भी मजबूती मिलेगी। विश्व स्तर का यह प्रोजेक्ट लगभग 72 एकड़ में फैला हुआ है जहां शुरुआत में लगभग 1500 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इस यूनिट में आईटीसी द्वारा ‘आशीर्वाद’, ‘बिंगो ’, ‘सनफीस्ट ’, ‘यिपी ’ और ‘बी-नेचुरल ’ जैसी खाने-पीने वाली वस्तुएं तैयार की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट जहां किसानों के लिए मददगार साबित होगा, वहां ही राज्य में रोज़गार के अवसर पैदा करेगा। गेहूं-धान की पैदावार में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के रिकार्ड योगदान के बावजूद कैप्टन अमरेंदर सिंह ने फसली विविधता की जरूरत पर ज़ोर दिया जिस के लिए आईटीसी बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। इस प्रोजेक्ट के चालू होने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस के साथ किसानों को गेहूं-धान की रिवायती फसलों से अधिक लाभ वाली फसलों की तरफ मोड़ने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट न सिर्फ राज्य की उपजाऊ जमीन और जल साधनों को बचाने में सहायक होंगे बल्कि कृषि आय को भी प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने आलू उत्पादक किसानों की बुरी स्थिति का भी जिक्र किया जिनको अपनी फसल की सही कीमत न मिलने के कारण आलू सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कैप्टन ने ऐसे प्रोजेक्टों के द्वारा इस संकट पर काबू डाल लेने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आईटीसी प्रोजेक्ट नए बीज और तकनीकें लाएगा जिस के साथ किसानों को मंडी की मांग मुताबिक आलू की पैदावार करने के समर्थ बनाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोकल फसल खरीदी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App