नौणी के डा. राज कुमार बने सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक

By: Dec 16th, 2017 12:01 am

नौणी— डा. वाईएस परमार नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डा. राजकुमार ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार डा. ठाकुर को हाल ही में चेन्नई में आयोजित वीनस इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड्स में मधुमक्खी पालन में सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक के पुरस्कार से नवाजा गया है। डा. राजकुमार ठाकुर का जन्म 14 फरवरी, 1963 को गांव लौहट, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर में हुआ। डा. ठाकुर डा. वाईएस परमार विश्वविद्यालय में वर्तमान में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने डा. वाईएस परमार नौणी से अपनी पीएचडी डिग्री करने के बाद जर्मनी के बर्लिन शहर स्थित हबोल्ड यूनिवर्सिटी से पीजी पूरी की। वह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एआईसीआरपी में परियोजना समन्वयक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। डा. ठाकुर ने 250 प्रकाशनों में लेख लिखे हैं। वह देश-विदेश में आयोजित सेमिनारों, सम्मेलनों व संगोष्ठियों में भी भाग ले चुके हैं।  साथ ही वह 31 रेडियो व टीवी टॉक में भी अपने अनुभव साझा कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App