पंचकूला में युवाओं को समझाएंगे नशे के बुरे प्रभाव

By: Dec 2nd, 2017 12:02 am

पंचकूला – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चार दिसंबर को विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को मौलिक कर्तव्यों व नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करने के लिए कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के सफल आयोजन के लिए पैनल एडवोकेट व पैरालीगल वलंटियर नियुक्त किए गए हैं। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव निधि बंसल ने बताया कि चार दिसंबर को सेक्टर-छह स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-सात स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-12 स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-19, सेक्टर-20, रायपुररानी, बरवाला, मोरनी, कालका व पिंजौर के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली विद्यार्थियों को उनके मौलिक कर्तव्यों व नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App