पंचायत आफिस में लगेंगे सीसीटीवी

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

भोरंज – उपमंडल भोरंज की विभिन्न पंचायतों में लोग पंचायत के कार्यालय समय को लेकर लामबंद हो गए हैं। लोगों ने पंचायत कार्यालय में बॉयोमीट्रिक मशीनें और सीसीटीवी लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि वह पंचायत कार्यालय में कार्यों के लिए जाते हैं, लेकिन कुछ पंचायत कार्यालयों पर ताले लटके रहते हैं। सूचना पट्ट पर कारणों की सूची तक की सूचना उपलब्ध नहीं रहती है, जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोग दिन में दो से तीन बार पंचायत कार्यालय में ताला ही लटका मिलता है। इससे लोग मायूस हो जाते हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पंचायत घर में 10 से पांच बजे तक ड्यूटी होती है। यदि बीडीओ कार्यालय या एसडीएम आफिस में बैठक हो तो भी सूचना बोर्ड पर इसका उल्लेख किया जाता है। यदि किसी के पास दो पंचायतें हैं तो भी दोनों पंचायतों के दिन फिक्स होते हैं। इसकी सूचना का उल्लेख भी सूचनापट्ट पर होता है, लेकिन उपमंडल की कई पंचायतों में मनमर्जी से 11-12 बजे आते हैं और दो-तीन बजे चले जाते हैं, लोगों में सतीश, लक्की, मरुतिकांत, अनिल, राकेश, पवन, प्रेम सिंह, संतोष कुमारी, सुरेंद व रमेश आदि क्षेत्रवासियों ने कहा कि सभी पंचायत घरों में बॉयोमीट्रिक मशीनें और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। लोगों का कहना है कि जब इनसे बात की जाती है और पंचायत में अनुपस्थित रहने का कारण और सूचना बोर्ड पर विवरण न देने बारे पूछा जाता है, तो यह कर्मचारी लोगों से ठीक बर्ताब भी नहीं करते हैं। इस कारण लोगों में इनके प्रति रोष है। इस संदर्भ में बीडीओ भोरंज कीर्ति चंदेल ने बताया कि पंचायत कर्मियों की 10 से पांच बजे तक पंचायतघर में ड्यूटी होती है। यदि कहीं बैठक या अन्य ड्यूटी या छुट्टी पर होने की सूचना, सूचना बोर्ड पर लिखना सुनिश्चित किया है, फिर भी यदि कोई ड्यूटी में कोताही कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App