पंजाब में 310 लैक्चरर प्रोमोट, बने पिं्रसीपल

By: Dec 1st, 2017 12:01 am

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार ने राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए शिक्षा विभाग में पदोन्नतियों को बना गतिरोध समाप्त करने के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक अब साल में चार बार आयोजित करने का निर्णय लिया है। राज्य की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि शिक्षा विभाग में पदोन्नतियों को लेकर बना गतिरोध समाप्त करते हुए 310 लैक्चरर को पिं्रसीपल पद पर पदोन्नत किया गया है। ये पदोन्नतियां राज्य प्रशासनिक कैडर (स्कूल एवं निरीक्षण) ग्रुप ‘ए’ में की गई हैं तथा अब इन्हें पोस्टिंग को लेकर अब मोहाली स्थित स्कूल शिक्षा बोर्ड सभागार में एक और दो दिसंबर को प्रातः नौ बजे वरिष्ठता क्रम में क्रमशः 2010 से 2252 तक तथा 2254 से लेकर 2568 तक काउंसलिंग के बुलाया गया है। राज्य सरकार स्कूलों में ढांचागत सुविधाओं में सुधार के साथ शिक्षण और विद्यार्थियों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App