पड्डल में ही सजेगी शिवरात्रि

By: Dec 5th, 2017 12:10 am

14 से 20 फरवरी तक होगा अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन

मंडी— फरवरी महीने में होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर मंडी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन पड्डल मैदान में ही होगा। फरवरी, 2018 में इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 14 से लेकर 20 फरवरी तक मनाया जाएगा। हालांकि शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं को सेरी मंच पर करवाने की मांग भी इस बार फिर से उठनी शुरू हो गई है, लेकिन फिलहाल प्रशासन पड्डल मैदान में ही इसकी तैयारी करने जा रहा है। वहीं शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति की आमसभा की बैठक का आयोजन उपायुक्त मदन चौहान की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सर्व देवता समिति ने कई सुझाव रखे हैं। बैठक में देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने चौहाटे के वर्तमान स्वरूप में चौहाटे की जातर को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने प्रशासन से इसका हल निकालने की मांग की है। वहीं बैठक में उपायुक्त मदन चौहान ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के लिए 216 देवी-देवताओं को मेले में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि मेला में आए देवताओं के ठहरने तथा उनके साथ आने वाले देवलुओं के भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी मेला समिति द्वारा ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थानीय प्रदेश तथा अन्य राज्यों के सांस्कृतिक दलों सहित देश के प्रसिद्ध कलाकारों व विदेशी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक ही सांस्कृतिक संध्या रात्रि 12 बजे तक आयोजित की जाएगी तथा अन्य सभी सांस्कृतिक संध्याएं रात्रि के दस बजे तक होंगी। उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले के उपलक्ष्य में एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सरकार व गैर सरकारी विभाग संस्थाओं की प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी।  उन्होंने बताया कि मेला मैदान में सफ ाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए मैदान में अधिक से अधिक कूड़ादान लगाए जाएंगे। उन्होंने मेला समिति के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे मेले की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाएं। बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष चंपा ठाकुर, नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष नीलम शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार, उपमंडलाधिकारी नागरिक सदर पूजा चौहान सहित समिति के अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App