परवाणू में चला सफाई अभियान

By: Dec 24th, 2017 12:10 am

परवाणू— परवाणू में क्लीन परवाणू ग्रीन परवाणू के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के उप राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने परवाणू में कारखानों के मालिकों से व आम जनता से परवाणू को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए अपील की थी, जिसके परिणामस्वरूप परवाणू उद्योग संघ के कारखानों के मालिकों ने अपने कारखानों के आसपास फैली गंदगी की सफाई करने की कसम ली थी, जिस पर पूरा उतरने के लिए परवाणू में सफाई अभियान को धार देने के लिए सभी कारखाना मालिकों ने हर शनिवार को अपने कारखाने के नजदीक सफाई करने का जिम्मा लिया था। इसी कड़ी के तहत अब परवाणू के कारखानों के मालिकों ने प्रति शनिवार को सफाईर् करने के लिए दो घंटे सफाई के करने के लिए सभी कारखानों के कर्मचारियों के माध्यम से सफाई अभियान के द्वारा परवाणू में पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान करने का आह्वान किया था, जिस पर आज परवाणू के सेक्टर दो में माइक्रोटेक ग्रुप के 50 कर्मचारियों ने मानव संसाधन के सहायक साहिल के नेतृत्व में टकसाल के रेलवे फाटक के साथ लगती रेलवे लाइन के आस पास फैले कूड़े कर्कट को साफ  कर डस्टबिनों के हवाले किया और अपने कर्मचारियों को साफ-सफाई और पर्यावरण को स्वच्छ रखने बारे जागरूक किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App