पालमपुर में 57 बूथों ने दिया हाथ का साथ

By: Dec 22nd, 2017 12:02 am

पालमपुर – पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के 57 बूथों ने हाथ का साथ देकर कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत में अहम रोल अदा किया। पालमपुर हलके के कुल 86 बूथों में भाजपा केवल 28 में ही बढ़त हासिल कर पाई। अधिक संख्या में बूथों में मिली लीड के साथ कांग्रेस की जीत का एक पहलु यह भी रहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार को अनेक बूथों पर जबरदस्त लीड मिली, वहीं भाजपा को जिन बूथों पर लीड मिली, वहां अंतर का आंकड़ा अपेक्षाकृत कम रहा। पालमपुर में 49 हजार से अधिक लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था और 24 हजार से अधिक लोगों ने हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। पालमपुर के अनेक तीन बूथों पर तो कांग्रेस को जमकर वोट मिले और वोटों का ग्राफ पांच सौ के पार चला गया, वहीं भाजपा 86 में से एक भी बूथ में पांच सौ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। खलेट एक में कांग्रेस को 503, लोहना एक में 567 और सुंगल दो में मिले 516 वोटों ने कांग्रेस की जीत का सफर आसान कर दिया, जबकि इन बूथों पर भाजपा को क्रमशः 295, 222 और 213 वोट ही प्राप्त हो सके। इन तीन बूथों पर ही वोटों का अंतर आठ सौ से अधिक रहा। भाजपा उम्मीदवार को सबसे अधिक 436 वोट राख में मिले, तो कंडबाड़ी में यह आंकड़ा 429 और जिया में 412 रहा इन तीनों बूथों पर भाजपा को लीड मिली और कांग्रेस के खाते में क्रमशः 266, 303 और 311 वोट ही आए। वोटों की संख्या के हिसाब से भाजपा पांच और कांग्रेस तीन बूथों में तीन अंकों तक नहीं पहुंच कांग्रेस उम्मीदवार को सबसे कम 75 वोट बनूरी एक में मिले, जहां पर भाजपा को 101 मत पड़े। आईमा दो में दोनों उम्मीदवारों को बराबर 260-260 वोट मिले।

खारटी में कांग्रेस, अवारना में भाजपा थर्ड

खारटी बूथ पर भाजपा उम्मीदवार को 211 वोट मिले और कांगेस प्रत्याशी को 124 मत प्राप्त हुए। यहां पर आजाद उम्मीदवार बेनी प्रसाद 132 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। पाई। भाजपा को सबसे कम मत थला अवारना में मिले, जहां सिर्फ 25 लोगों ने फूल का बटन दबाया और यहां आजाद उम्मीदवार प्रवीण कुमार भाजपा से अधिक वोट लेने में कामयाब रहे। थला अवारना में कांग्रेस को 208 तो प्रवीण कुमार को 60 मत प्राप्त हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App