पिकअप बेकाबू छह लोग जख्मी

By: Dec 5th, 2017 12:01 am

मंडी — सरकाघाट के कैंची मोड़ में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक तेज रफ्तार पिकअप सड़क पर पलट गई। हादसे के छह लोग घायल हो गए, जो बलद्वाड़ा सीएचसी में उपचारधीन हैं। घायलों में अमर सिंह (39), रीना (31), अंकु ठाकुर (19), शौर्या (8), स्नेहा (12), भाग सिंह (59) शामिल हैं। सभी घायल धरवाल व सिद्धपुर के रहने वाले हैं। मामले की पुष्टि एसपी मंडी अशोक कुमार ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App