पिछलीहार में घर-गोशाला स्वाह

By: Dec 10th, 2017 12:10 am

पराड़ी में शॉर्ट सर्किट से सुलगी चिंगारी, 30 लाख का नुकसान

कुल्लू — ऊझी घाटी के पिछलीहार ग्राम पंचायत के पराड़ी गांव में रविवार को अढ़ाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। अग्निकांड में चार कमरें पूरी तरह से जलकर  राख हो गए हैं। यही नहीं साथ लगता   पशुघर में भी स्वाह हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे पराड़ी गांव के एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लगी।   इस घटना में  25 से 30 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निकांड की घटना पराड़ी गांव के प्रेमी पुत्र रेवतू के घर में घटी। प्रभावित परिवार सहित ग्रामीणों की मानें तो दोपहर करीब एक बजे मकान में एकाएक आग की लपटें उठीं। ग्रामीण मकान में लगी आग को बुझाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी भयंकर थी  कि उस पर काबू पाना काफी कठिन था। आग ने पलभर में अढ़ाई मंजिला मकान जलाकर राख के ढेर में बदल दिया।

पतलीकूहल में अग्निशमन केंद्र होता तो कम होता नुकसान

ग्राम पंचायत पिछलीहार के प्रधान कालू राम की मानें तो पतलीकूहल में यदि अग्निशमन केंद्र खुला होता तो शायद मकान जलने से कुछ हद तक बच जाता। उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है और साथ ही पतलीकूहल में जल्द से अग्निशमन केंद्र खोलने की बात उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App