पीओ सैल ने दबोचा उद्घोषित अपराधी

By: Dec 9th, 2017 12:08 am

चंबा – पीओ सैल की टीम ने चोरी के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी विपिन कुमार निवासी मोहल्ला हरदासपुरा को दबोचकर हवालात के पीछे धकेल दिया है। आरोपी के खिलाफ  अदालती आदेशों की अवमानना को लेकर सदर थाना में भादंसं की धारा 174ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोपहर बाद आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार विपिन कुमार के खिलाफ  वर्ष, 2014 में दुकानों के ताले तोड़कर सामान चुराने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। मगर अदालत से जमानत मिलने के बाद वह भूमिगत हो गया था। अदालत ने विपिन की गैर हाजिरी का कड़ा संज्ञान लेते हुए उद्घोषित अपराधी करार देते हुए पीओ सैल को तलाशने का जिम्मा सौंप दिया। पुलिस का पीओ सैल तभी से विपिन कुमार की तलाश कर रहा था। पीओ सैल के मुख्य आरक्षी हमिद मोहम्मद, आरक्षी रविंद्र, रविंद्र व नितेंद्र व महिला आरक्षी रीना राय को विपिन के चंबा में होने की सूचना मिली। पीओ सैल की टीम ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर विपिन को गिरफ्तार कर लिया। विपिन चोरी के कई मामलों में वांछित था। विपिन की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App