प्रशिक्षु एक साल के लिए बाहर

By: Dec 5th, 2017 12:01 am

सुंदरनगर — हिमाचल प्रदेश के बहुतकनीकी कालेजों में प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेटर की परीक्षाएं पांच दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं, लेकिन इस बार बोर्ड ने अपना रवैया सख्त कर दिया है। इस बार परीक्षाओं में बैठने से पहले सैकड़ों प्रशिक्षुओं को एक साल के लिए बोर्ड के एग्जाम से डी बार कर दिया है, जो कि बोर्ड की शर्तों पर खरा नहीं उतरे हैं। दो मामलों में बोर्ड ने इस बार सख्ती बरती है, जो कि या तो 75 प्रतिशत कालेजों में हाजिरी दर्ज नहीं करवा सके हैं या फिर आंतरिक परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक अर्जित करने की शर्त को पूरा नहीं कर पाए हैं। यह कार्रवाई राजकीय बहुतकनीकी कालेजों में की गई है। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने कहा कि बोर्ड के शर्तों पर खरा न उतरने वाले ऐसे प्रशिक्षुओं को एक साल के लिए डी बार कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App