फर्नीचर इंडस्ट्री में आग,20 लाख राख

By: Dec 21st, 2017 12:05 am

गोहर, चैलचौक — बाल्हड़ी पंचायत के अंतर्गत तरौर गांव में फर्नीचर इंडस्ट्री में मंगलवार रात आग लगने से करीब 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि  गोहर पुलिस के माध्यम से दमकल की दो गाडि़यां भी मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक लाखों रुपए की लकड़ी, आरा मशीन सहित उसके अंदर रखा गया प्लेनर पूरी तरह से स्वाह हो चुका था। प्रभावित परिवार के मुखिया गोविंद राम ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे उन्होंने जैसे ही तरौर स्थित अपनी इंडस्ट्री देखी तो वह दंग रह गए। गोविंद राम ने बताया कि उन्होंने तुरंत गोहर थाना को सूचित कर उनसे अग्निशमन की गाडि़यां मंगवाने का आग्रह किया। भले ही गोहर पुलिस ने सुंदरनगर व मंडी से दो दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचाए, लेकिन तब तक उनकी इंडस्ट्री सहित लाखों रुपए की संपत्ति आग की भेंट चढ़ चुकी थी। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में देवदार, कायल व रई सहित अन्य प्रजातियों की करीब 15 लाख रुपए की लकड़ी, आरा मशीन, प्लेनर सहित कुल 20 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है। उधर, एसडीएम गोहर राघव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने प्रशासन की ओर से संबधित पटवारी के माध्यम से प्रभावित परिवार को पांच हजार रुपए की राहत राशि वितरित कर दी है। शेष राहत औपचारिकताएं पूर्ण होने पर जारी कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App