फोरलेन के लिए संभाल लें काम

By: Dec 21st, 2017 12:10 am

मंडी-पठानकोट रोड के लिए एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

धर्मशाला— पठानकोट से मंडी तक बनने वाले फोरलेन का काम जल्द शुरू हो जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर इसके काम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच की अध्यक्षता में कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर अपने-अपने विभाग का काम संभालने को कहा गया है। इस फोरलेन से सफर एक तरफ जहां आसान व आरामदायक होगा, वहीं इसकी दूरी भी 26 किलोमीटर कम हो जाएगी। 197 किलोमीटर की दूरी वाली इस सड़क की दूरी अब घटकर 171 किलोमीटर रह जाएगी। फोरलेन परियोजना के अंतर्गत पठानकोट से मंडी तक दो या तीन जगह सुरंग बनाने का प्रस्ताव है। रिहायशी इलाकों में बाइपास या फ्लाईओवर बनाए जाएंगे, ताकि कम से कम भवनों को क्षति पहुंचे। यह बात बुधवार को धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पठानकोट से मंडी तक बनने वाली फोरलेन परियोजना को लेकर आयोजित की गई बैठक में अधिकारियों ने कही। बैठक का संचालन कास्टा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के निदेशक शामशूजोहा ने किया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से फोरलेन परियोजना बारे विस्तृत जानकारी दी। एडीसी ने कहा कि इस परियोजना को लेकर अधिकारियों से परियोजना से संबंधित सभी तथ्य संबंधित जिला अधिकारियों को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया, जिससे समय पर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। इस अवसर पर एडीएम मस्तराम भारद्वाज, एसडीएम नगरोटा बगवां सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम पालमपुर बलवान चंद, एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर, एसडीएम कांगड़ा धर्मेश रामोत्रा, एसडीएम बैजनाथ डा. मुरारी लाल, उपनिदेशक पर्यटन सुनयना शर्मा, आरटीओ डा. विशाल शर्मा, डीआरओ नरेश कुमार, जिला वन अधिकारी नूरपुर दिनेश शर्मा, एसीएफ सन्नी वर्मा, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग सुशील कटोच, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी विजय चौधरी, उपनिदेशक डीआरडीए मुनीष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App