बच्चें को पढ़ाएं या डिप्लोमा करने जाएं

By: Dec 4th, 2017 12:10 am

निदेशालय के फरमान पर ग्रामीण विद्या उपासक संघर्ष समिति ने दिए आंदोलन छेड़ने के संकेत

नाहन— हिमाचल प्रदेश के हजारों ग्रामीण विद्या उपासक एलिमेंटरी शिक्षा निदेशालय के डीएलएड के फरमान के खिलाफ हो गए हैं।  आजकल स्कूलों में शिक्षक डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन में व्यस्त हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं, वार्षिक परीक्षाएं सिर हैं और शिक्षक अपनी ही पढ़ाई के फेर में उलझे हुए हैं। गौर हो कि निदेशालय ने ग्रामीण विद्या उपासकों को एनसीटीई के नए नियमों के अंतर्गत डीएलएड करने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश भर के ग्रामीण विद्या उपासक इस निर्णय के खिलाफ कड़े कदम उठाने को लेकर लामबंद हो गए हैं। ग्रामीण विद्या उपासक समिति का कहना है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग में वर्ष 2001-02 से पालिसी के तहत विद्या उपासकों की नियुक्ति हुई थी। इस अवधि के बीच ग्रामीण विद्या उपासकों ने संबंधित जिला के डाइट से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर शिक्षा विभाग के पास जमा करवाए तथा तमाम औपचारिकताएं पूरा होने के बाद ही प्रदेश सरकार ने वर्ष 2011 में ग्रामीण विद्या उपासकों को नियमित कर दिया। हैरानी की बात है कि नियमितीकरण के छह वर्ष बाद शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने सभी ग्रामीण विद्या उपासकों को दो वर्ष का डीएलएड कोर्स करने के फरमान जारी किए हैं। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विद्या उपासक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष माया राम शर्मा ने कहा कि प्रदेश के तमाम जिला में तैनात ग्रामीण विद्या उपासकों ने डाइट से प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्या उपासकों से अब दोबारा डीएलएड का कोर्स करवाने से जहां प्राथमिक पाठशालाओं में बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी, वहीं शिक्षकों पर 4500-4500 का फीस का भी अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।  गौर हो कि प्रदेश भर के प्रारंभिक स्कूलों में अप्रशिक्षित अध्यापकों को दो वर्ष का डीएलएड कोर्स करवाया जा रहा है। इस कोर्स के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 रखी गई है। इसकी फीस 4500 रुपए तय की गई है। यह कोर्स प्रदेश के हजारों ग्रामीण विद्या उपासकों के लिए गले की फांस बन गया है। शिक्षक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में व्यस्त हैं तथा स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वहीं, वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं तथा शिक्षक डीएलएड के कोर्स के फेर में फंसे हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App