बटन होल सर्जरी के फायदे बताए

By: Dec 1st, 2017 12:02 am

अमृतसर — धालीवाल अस्पताल के डाक्टर यूएस धालीवाल ने बताया कि अमृतसर का धालीवाल अस्पताल विश्व का पहला बटन होल सर्जरी केंद्र है। बटन होल सर्जरी के फायदों के बारे में बताते हुए डाक्टर धालीवाल ने कहा कि सेंटर की शुरुआत से लेकर अब तक हजारों मरीज इसका लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि दूरबीन आपरेशन की तुलना में बटन होल सर्जरी की प्रक्रिया में मरीज को कार्बन डाईआक्साइड गैस बहुत कम मात्रा में देनी पड़ती है, जबकि दूरबीन आपरेशन में इसकी मात्रा बहुत ज्यादा होती है। दूरबीन आपरेशन में पेट में कार्बन डाईआक्साइड गैस होने की वजह से जहां पर सात या आठ घंटे में मरीज खाना खाने शुरू करता है, वहीं बटन होल सर्जरी में मरीज दो से तीन घंटे में ही खाना शुरू कर सकता है तथा इस आपरेशन में दूरबीन आपरेशन की तुलना में इन्फेक्शन का खतरा कम होता है। मरीज को 12 से लेकर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App