बनी मटेरनी के मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Dec 29th, 2017 12:05 am

दाड़लाघाट — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनी मटेरनी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि सेवा निर्मित शिक्षक श्याम सिंह ठाकुर ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश करके खूब धमाल मचाया। प्रधानाचार्य डा. रूपराम शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि ने शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में उज्ज्वल रहे छात्रों एवं छात्राओं को सम्मानित किया, जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में जमा दो के परीक्षार्थियों ने बोर्ड की मेरिट में स्थान प्राप्त विद्यार्थी भावना देवी, रक्षा देवी, सरिता देवी, भूपेंद्र तथा देव को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। सरकार से पारितोषिक स्वरूप लैपटॉप प्राप्त छह बच्चों को सम्मानित किया। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त तथा लैपटॉप प्राप्त विद्यार्थी को पुरस्कृत भी किया गया। इसके पश्चात प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। स्थानीय जनता ने इस कार्यक्रम में बड़े उल्लास के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। मुख्यातिथि ने बच्चों से और अधिक मेहनत करने को कहा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की सभी प्रतिष्ठित प्रतिनिधि हस्तियों ने भाग लिया। अनेक  संगठनों से जुड़े महत्त्वपूर्ण लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं तथा मंच शेयर किया। प्रधानाचार्य ने अध्यापकों को मिशन के साथ-साथ अध्ययन अध्यापन कार्य में जुट जाने का आग्रह किया तथा परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी टीम का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App