बरवाला को पंचकूला-सी सुविधाएं जल्द

By: Dec 18th, 2017 12:02 am

बरवाला विकास रैली में विधायक ज्ञानचंद ने दिलाया विश्वास

बरवाला— पिछली सरकारों के 15 साल के कार्यकाल में कस्बा बरवाला में इतने विकास कार्य नहीं हुए, जितने भाजपा सरकार के तीन साल के कार्यकाल में करवाए गए हैं। कस्बा बरवाला को शीघ्र ही पंचकूला शहर जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह बात पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बरवाला बस स्टैंड पर सरपंच बलजिंद्र गोयल द्वारा ग्राम पंचायत के दो साल के कार्यकाल के पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित बरवाला विकास रैली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिकरत करते हुए कही। स्थानीय सरपंच बलजिंद्र गोयल ने विधायक का पगड़ी पहनाकर व पंचायत सदस्यों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों का हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता व कन्या भू्रण हत्या पर नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में एक हजार रुयए की राशि की घोषणाएं कीं और अधिकतर घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है। बरवाला में दस करोड़ के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला खंड के 15 गांवों में 25 करोड़ रुपए की लागत से 25 नए ट्यूबवेल लगवाए गए। इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा पांच गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें दी गईं और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए। इस दौरान दीपक शर्मा, हरेंद्र मलिक, योगेंद्र शर्मा, गौतम राणा, सुशील सिंगला, बल सिंह राणा व अशोक शर्मा, रौनकी राम, गुरचरण सिंह, रामसिंह, जगदीश कश्यप, अमरीक सिंह,  रोशन लाल, ओमवीर राणा, देवी चंद, अनिता गुप्ता,  सुमन बंसल, मांगे राम, परमजीत राणा, रॉकी राम, बुंगा, हिसम सिंह, पंकज कपूर, मधुबाला, शमशेर कौर व पोल्ट्री एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंगला सहित काफी लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App