बस सुविधा नहीं दी तो आंदोलन

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

 चंबा — जुम्महार-अगाहर मार्ग पर चार दिनों के भीतर बस सेवा आरंभ न होने की सूरत में ग्रामीण बच्चों सहित सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ  प्रदर्शन शुरू कर देंगे। ग्रामीणों ने साथ ही कहा है कि अगर बस सेवा आरंभ न होने पर वे पांच दिसंबर को अपने नौनिहालों को सालाना परीक्षा देने स्कूल भी नहीं भेजेंगे। ग्रामीणों ने गुरुवार को डीसी सुदेश मोख्टा से मुलाकात कर अपने भावी फैसले की जानकारी भी दे दी है। ग्रामीण नागेश, लेखराज, अश्वनी, राजिंद्र, निधिया, जगता, दीनो, राजो, पिंकू, जगदीश, लेखराज, संजीव कुमार व सुरेश कुमारी ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बाट के अगाहर व सिटल मुहाल में पिछले 33 दिन से भालू के आतंक से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस समस्या का हल करने के बाबत जिला प्रशासन व वन विभाग से गुहार लगाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। भालू के आतंक के डर से करीब चार दिनों तक अगाहर क्षेत्र के 20 बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए थे, क्योंकि अगाहर से बच्चों को चार किलोमीटर के घने जंगल से पैदल चलकर स्कूल पहुंचना पड़ता है। ग्रामीणों का तर्क है कि अगाहर के लिए बस योग्य सड़क का निर्माण हो चुका है। यदि प्रशासन चाहे तो जुम्महार से अगाहर तक बस चला कर समाधान कर सकता है। यदि उक्त क्षेत्र के लिए बस चलती है तो करीब 25 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को बस सुविधा के साथ-साथ भालू के आतंक से भी निजात मिल जाएगी। ग्रामीणों ने दोटूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चार दिनों के भीतर मार्ग पर बस सेवा आरंभ न हुई तो बच्चों सहित सड़कों पर उतर कर जिला प्रशासन का घेराव किया जाएगा। डीसी सुदेश मोख्टा ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App