बादलों से ढके रिज पर मस्ती

By: Dec 6th, 2017 12:10 am

शिमला- बादलों के डेरे के बीच बारिश न होने के कारण लोग अब परेशान हो उठे हैं। स्थानीय लोग और पर्यटक लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इंद्र के न बरसने के कारण मायूसी ही हाथ लग रही है। मंगलवार को भी राजधानी शिमला में पूरा दिन आकाश में बादल छाए रहे। इसके साथ ही दिन भर हल्की धूप भी रही। ठंडी हवाएं बादलों व धूप की लुकाछिपी के बीच पर्यटकों ने रिज मैदान पर खूब चहलकदमी की व आइसक्रीम का जमकर लुत्फ उठाया। मंगलवार को शिमला का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश भर में सात दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

मूंगफली और गजक का मजा ले रहे लोग

राजधानी में पड़ रही इस कड़ाके की ठंड में गजक व मूंगफली का जमकर मजा ले रहे हैं। लोग मूंगफली और गजक की खूब खरीददारी कर रहे हैं। इसके साथ महंगी होने के बाद भी ठंड के इस मौसम में ठीक खरीददारी हो रही है। शिमला में मूंगफली 80 से 100 रुपए किलो बेची जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App