बाबा के दरबार भक्तों का हुजूम

By: Dec 31st, 2017 12:05 am

 दियोटसिद्ध — उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध की नगरी श्रद्धालुओं से भर गई है। शनिवार शाम तक पूरी नगरी में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ था। पंजाब के लुधियाना, हरियाणा के अंबाला व दिल्ली के बडे़ जत्थे बाबा के दरबार पहुंच गए हैं।  नया साल बाबा के नाल मनाने के बाद ये जत्थे सोमवार को बाबा के दरबार से अपने इलाकों को रवाना होंगे। फूलमालाओं से बाबा की नगरी सजा दी गई है। हर तरफ जय बाबे दी सुनाई दे रहा है। बहुत सारे श्रद्धालु दंडवत यात्रा कर बाबा की नगरी में शीश नवाने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 100 के करीब होमगार्ड व पुलिस के जवान बाबा के दरबार में पहुंच गए हैं। मुख्य गेटो, मंदिर मार्गों व बैरियलों पर उनकी ड्यूटी लगा दी गई है।  श्रद्धालुओं की सभी गाडि़यों को बैरियल नंबर एक पर ही रोक दिया जा रहा था। अपंगों, बूढ़ों व बुजुर्गों के लिए मंदिर न्यास द्वारा तीन निशुल्क गाडि़यां लगाई गई हैं, जो कि इन श्रद्धालुओं को बैरियल नंबर एक से मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचा रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के सराएं नंबर नौ के पास जागरण का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं बाबा बालक के भक्त जालंधर निवासी अरुण राय द्वारा मंदिर के मुख्य द्वारों व श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए एलईडी भी लगाई गई है, जिसमें बाबा बालक नाथ की नगरी में पहुंच रहे श्रद्धालुओं का स्वागत लिखकर आ रहा है।  बताते चलें कि 31 दिसंबर की रात जैसे ही 12 बजेंगे वैसे ही श्रद्धालु गुफा में दर्शनों के लिए जाएंगे। मंदिर अधिकारी प्रेम सिंह भाटिया के अलावा पुलिस चौकी दियोटसिद्ध प्रभारी राजेंद्र कुमार श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App