बिजली के कटों से बिलासपुर परेशान

By: Dec 6th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  — पंजाब और हरियाणा राज्य को बिजली देने वाला बिलासपुर जिला आज खुद प्रतिदिन अघोषित बिजली कटों से परेशान हो गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां पर लोगों के घरों में बिजली के बिलों की प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, परंतु उन्हें बिजली उन पैसों के मुताबिक नहीं मिल रही है। दरअसल, बिलासपुर शहर में प्रतिदिन दो से तीन घंटे बिजली के कट लग रहे हैं, जिससे यहां पर हर दिन लोगों के घरों, सरकारी कार्यालयों और निजी कंपनियों के कार्य प्रभावित हो रहे है, परंतु बिजली दफ्तर में बैठे अधिकारियों को इस समस्या के बारे कानों कान भी खबर नहीं है। हालांकि कई बार स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या के बारे अवगत करवाया गया, लेकिन फिर भी हालात तस से मस नहीं हुए है। इस तरह बिजली बोर्ड द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते विभागीय अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए है। बतातें चलें कि यहां पर लोगों को रोजाना विद्युत के अघोषित कटों से जूझना पड़ रहा है। आलम यह है कि विद्युत बोर्ड का जब भी दिल चाहता है वह बिना कोई पूर्व सूचना दिए ही विद्युत कट लगा देता है। विद्युत विभाग की इस गैर जि मेदाराना कार्यप्रणाली के चलते विद्युत उपभोक्तओं को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। शहर के विद्युत उपभोक्ताओं विजय, भूपेश, आशीष, महेंद्र व सतीश आदि का कहना है कि विद्युत बोर्ड प्रबंधन द्वारा बिलासपुर शहर के डियारा व बस स्टैंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बिना बताए विद्युत कट लगाए जा रहे हैं। इससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत बोर्ड प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बोर्ड जब दिल करता है विद्युत कट लगा देता है तथा दिन में दो से तीन बार विद्युत कट लगान इन दिनों विभाग की दिनचर्या में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि यदि विभाग को विद्युत कट लगाना हो तो इस बारे में उपभोक्तओं को पहले सूचना देनी चाहिए, ताकि उपभोक्ता उसके लिए अपने आपको पूरी तैयार रख सकें। विद्युत के इन अघोषित कटों के कारण उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बस स्टैंड के आस-पास काफी संख्या में कम्प्यूटर सेंटर हैं। इनमें काफी संख्या में विद्यार्थी कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन विद्युत बोर्ड के इन अघोषित कटों के कारण विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज के क्षेत्रों से कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी बिना प्रशिक्षण लिए ही अपने घरों को जाने को मजबूर हैं। इसी प्रकार कम्प्यूटर रिपेयर, मोबाइल रिपेयर सहित अन्य दुकानदारों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी विद्युत के इन अघोषित कटों बारे विभागीय कर्मचारियों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो अकसर फोन को कोई भी कर्मचारी नहीं उठाता और यदि किसी कर्मचारी द्वारा फोन को उठाया जाता है तो वे यह कहकर अपना पल्लू झाड़ लेते हैं कि विद्युत उपकरणों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इन लोगों ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन से विद्युत के इन अघोषित कटों से निजात दिलाने की मांग की है तथा कहा है कि यदि बोर्ड को मरम्मत आदि का कार्य करना हो तो इस बारे में बोर्ड पहले सूचना देना सुनिश्चत करे ताकि उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App