बिन निदेशक जनगणना निदेशालय

By: Dec 9th, 2017 12:01 am

अरसे से कुर्सी खाली, किसी भी अधिकारी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

शिमला— हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार के जनगणना निदेशालय के निदेशक का पद खाली पड़ा हुआ है। लंबे समय से यहां पर किसी भी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो सकी है। केंद्र ने यहां पर तैनाती के लिए प्रदेश के कार्मिक विभाग से भी ऑप्शन लेने को कहा था, जिस पर विभाग ने ऑप्शन के लिए अधिकारियों को लिखा। बताया जाता है कि किसी भी अधिकारी ने यहां जनगणना निदेशालय में लगने में रुचि नहीं दिखाई, जिसके चलते केंद्र सरकार किसी भी अधिकारी को अभी तक यहां नहीं लगा पाई है। हिमाचल में जनगणना का कार्य वर्ष 2011 से पहले शुरू किया गया था और 2011 में यहां जनगणना के नए आंकड़े दिए गए। अब अगली जनगणना 10 साल बाद यानी वर्ष 2021 में होनी है। इसके लिए भी कुछ समय पहले से प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में यहां पर निदेशक जनगणना का दायित्व दिया जाना बेहद जरूरी है। अब केंद्र सरकार ने हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन को चंडीगढ़ और पंजाब की कमान सौंपी है तो उम्मीद की जा रही है कि उनके पास हिमाचल का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया जा सकता है। क्योंकि हिमाचल में जनगणना निदेशक नहीं है और हिमाचल काडर के अधिकारी ही चंडीगढ़ में होंगे, इसलिए उनको यहां का जिम्मा दिया जा सकता है। शिमला में भी जनगणना निदेशालय का पूरा काम्प्लेक्स है। यहां सभी लगभग सभी पदों पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है और केंद्र सरकार का पूरा सेटअप है। केवल निदेशक जनगणना का पद खाली है। इससे पहले हिमाचल के ही आईएएस अधिकारी बलवीर तेगटा यहां के जनगणना निदेशक पद पर रह चुके हैं। उनके बाद से कोई हिमाचली अधिकारी इस पद पर नहीं लगाया जा सका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App