बीआईएस ने भूकंप पर बांटी जानकारी

By: Dec 14th, 2017 12:06 am

नई दिल्ली — भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स तथा कंस्लटिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीईएआई) के साथ संयुक्त रूप से कोलकाता में राष्ट्रीय भवन निर्माण संहिता एनबीसी-2016 एवं हाल ही में संशोधित भूकंपीय संहिता निर्मित अवसंरखना का डिजाइन, निर्माण और सुरक्षा पर दो दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए स्थानीय प्राधिकरणों और सभी स्थानीय निकायों से हाल ही में संशोधित भारत की राष्ट्रीय भवन निर्माण संहिता 2016 और भूकंपीय कोड को लागू करने का आग्रह किया, ताकि देश में बन रही ऊंची इमारतों सहित सभी भवन एवं संरचनाएं भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहें। श्री राय ने बताया कि हालांकि एनबीसी 2016 सहित कुछ भारतीय मानक स्वैच्छिक प्रकृति के हैं, जिनमें व्यापक प्रशासनिक और तकनीकी प्रावधान हैं, जिन्हें क्रियान्वयन करने वाली एजेसियां आसानी से अपना कर अपने भवन उपनियमों को उपयुक्त तरीके से संशोधित तथा ठीक कर सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App