बीएल सेंट्रल स्कूल में आईटी उत्सव की धूम

By: Dec 6th, 2017 12:08 am

बद्दी- औद्योगिक शहर बद्दी के बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एनआईआईटी दिल्ली की ओर से आईटी उत्सव का आयोजन हुआ। आईटी के इस उत्सव में स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों को कम्प्यूटर तकनीक विशेषज्ञ अंकुर गुलाटी ने आईटी के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही बच्चों के बीच एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इसमें कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। गौरतलब है कि बीएल स्कूल के विद्यार्थियों को पिछले चार वर्षों से एनआईआईटी दिल्ली कम्प्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों की तीन टीमें निर्धारित की गई, जिसमें गूगल टीम प्रथम, याहू टीम द्वितीय व एडोब टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक नरेश शर्मा व प्रधानाचार्या कामिनी शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विजेता टीम को मेडल व प्रमाण-पत्र के साथ बधाई दी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App