बेसहारा पशुओं को सहारा दें लोग

By: Dec 6th, 2017 12:02 am

अंबाला— उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने निगम और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में जो बेसहारा पशु हैं, उनको नंदीशालाओं में पहुंचाने के कार्य को सुनिश्चित करें, विशेषकर गांवों में बाड़े बनाकर गांव के बेसहारा पशुओं को भी वहां भेजें। उन्होंने कहा कि नंदीशालाओं में वहां की व्यवस्थाओं सहित बेसहारा पशुओं के बारे में निरीक्षण के लिए कैथल जिला की टीम वहां का दौरा करेगी, इसीलिए इस कार्य को समय रहते पूरा करें। उपायुक्त अपने कार्यालय में बेसहारा पशुओं को उचित स्थानों पर भेजने के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुल्लर, टंगैल व अन्य क्षेत्रों में बनाई गई नंदीशालाओं में पशुओं की उचित देखभाल के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से चारे इत्यादि की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. प्रेम सिंह व तहसीलदार को समय-समय पर नंदीशालाओं का दौरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान यदि वहां पर किसी समस्या के बारे में  पता चलता है तो उस समस्या को भी दूर किया जा सकता है। उन्होंने पंचायती विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रस्ताव के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त गांव बेसहारा पशुमुक्त है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को भी कहा कि वे इस कार्य में सहयोग करें और शहर व सदर क्षेत्र में यदि कोई बेसहारा पशु है तो उसे भी नंदीशाला में भिजवाएं। लोगों को गोधन की सेवा के लिए प्रेरित करके इन नंदीशालाओं के लिए चंदा इत्यादि की व्यवस्था करवाएं, ताकि भविष्य की मांग के अनुसार ऐसे पशुओं को निंरतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। बैठक में गिरीश कुमार, वीरेंद्र सहरावत, डा. प्रेम सिंह, डा. अरविंद बाल्यान, टीआर गौतम, राजेश  पूनिया, अमित पवार, राजकुमार, अमित वालिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App