भाजपा विधायक दल की बैठक आज

By: Dec 24th, 2017 12:10 am

शिमला— प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को 12:30 बजे पीटरहाफ में बुलाई गई है। सबसे पहले कोर ग्रुप की बैठक होगी, इसमें प्रमुख नेताओं के साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर भी आ रहे हैं। बैठक में पार्टी मामलों के प्रभारी मंगल पांडे भी मौजूद रहेंगे। इन बैठकों के साथ ही सांसदों की भी बैठक होगी। पार्टी की तरफ से भी इन कार्यक्रमों की औपचारिक विज्ञप्ति मीडिया को जारी कर दी गई है। पूरी तैयारी के बावजूद रहस्य बरकरार रखा गया है कि नए मुख्यमंत्री जेपी नड्डा होंगे या फिर कोई और। सूत्रों के मुताबिक इस बाबत मुख्यमंत्री बनने वाले नेता को सूचना भेज दी गई है। चर्चा के तहत एक उपमुख्यमंत्री भी बन सकता है, मगर आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। रविवार को नई सरकार व नए मुख्यमंत्री के लिए जो सस्पेंस पिछले पांच दिनों से चला आ रहा है, वह खत्म होने जा रहा है। यह सूचना पुख्ता है कि 26 दिसंबर को ऐतिहासिक रिज मैदान पर भाजपा की नई सरकार व इसके मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां भी चल रही है। भाजपा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रो. पे्रम कुमार धूमल की सुजानपुर से हार के बाद ये दिक्कतें पेश आई हैं, जिसके बाद पार्टी गुटों में बंटती नजर आई। पार्टी के कई वरिष्ठ विधायकों ने अपनी राय पहले ही पर्यवेक्षकों को दे दी है। यही नहीं, कुछ विधायकों ने जहां प्रो. धूमल के लिए सीट खाली करने का ऐलान किया, वहीं सूत्रों के मुताबिक कुछ अन्य नेताओं के लिए भी सीट खाली करने की घोषणा पर्यवेक्षकों के समक्ष कई विधायकों ने की। वरिष्ठ विधायकों द्वारा प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य व भावी चुनौतियों से भी पर्यवेक्षकों के साथ-साथ केंद्रीय कमान को अवगत करवा दिया गया है। अब पर्यवेक्षक व प्रभारी शिमला आ रहे हैं। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रो. धूमल व शांता कुमार के साथ-साथ अन्य सांसद भी पीटरहाफ में मौजूद रहेंगे। जाहिर सी बात है कि पार्टी आलाकमान अपना फैसला सुनाने जा रही है, जो पर्यवेक्षकों ने विधायकों के फीडबैक के बाद लिया है। अब होगा क्या, यह रविवार को सामने आएगा।  उधर, बिलासपुर में जश्न की तैयारियां नए संकेत देती दिख रही है। मंडी में फिर मिठाइयां बंट रही है, पटाखे फूट रहे हैं और शिमला मौन मुद्रा में नई सुबह के इंतजार में बैठा है कि रविवार को क्या होगा। यानी फिर से शिमला नई सरकार के गठन का साक्षी बनेगा। वहीं, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के ऐलान के साथ ही नए मंत्रियों का खाका भी खींच लिया जाएगा। मसलन, कैबिनेट व राज्य मंत्री कौन बनाए जा सकते हैं। सीपीएस व पीएस किन्हें बनाया जाना है। उधर, सूचना के मुताबिक सरकार के गठन के एक माह के भीतर ही बोर्ड-निगमों में बड़े ओहदे जल्द सजेंगे। हारे हुए बड़े नेताओं के लिए अलग से रणनीति बनाई गई है, ताकि वर्ष 2019 के चुनावों में उनकी पैठ का पूरा फायदा पार्टी को मिल सके।

नड्डा के लिए छोड़ेंगे सीट

बिलासपुर सदर के भाजपा विधायक सुभाष ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के लिए सीट छोड़ने का ऑफर दिया है। सूत्रों का दावा है कि अगर नड्डा मुख्यमंत्री बनते हैं तो सुभाष ठाकुर व घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग ने उनके लिए सीट छोड़ने का प्रस्ताव दे दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App