भुंडा महायज्ञ में हजारों ने डाली आहुति

By: Dec 18th, 2017 12:01 am

40 साल बाद अनुष्ठान, श्रीडोम देवता के दर उमड़ी भीड़

मतियाना— खंड मतियाना के सीहल परगने के क्षेत्र देवठी राओग के आराध्य देव श्रीडोम देवता महाराज के प्रांगण में तीन दिवसीय भुंडा महायज्ञ परंपरानुसार पूरा हुआ। 40 वर्ष बाद हुए भुंडा महायज्ञ में राओग, रेगटु, सैई, कुंजला, बील व केला आदि गांवों के लगभग 150 होडीदारों ने श्रीडोम देवता की पूजा अर्चना की। महायज्ञ के दूसरे दिन श्रीडोम देवता महाराज पालकी में अपने कार कारिंदों तथा कल्याणों के साथ ढोल-नगाड़ों, शहनाई तथा करनालों के दैविक सुरों की ताल पर अपने मतरूढ़ काली माता मंदिर टुठडू पहुंचे, जहां पर देवता महाराज के पुजारियों द्वारा परंपरागत विधि से क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की गई। यज्ञ से खुश होकर श्रीडोम देवता महाराज ने अपने गूर के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को खुशहाली व सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया तथा आपसी भाईचारे व मेल-मिलाप से दैवीय परंपरा का निर्वहन करने की नसीहत दी। इस महायज्ञ में श्रीडोम देवता के देवा मंगतराम वर्मा, नायब देवा पूर्ण चंद, पुजारी रोशन लाल, गंगाराम, राजेश भंडारी, राकेश वर्मा, प्रधान तारा चंद लेप्टा सहित देवता महाराज के सभी कारदार व कल्याणे तथा आसपास के देवठियों से आए देवलू और हजारों की संख्या में नाते-रिश्तेदार व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इसके अलावा ठियोग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक राठौर तथा महासू जिला भाजपा अध्यक्ष अजय श्याम ने भी देवता महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। भुंडा प्राचीन पहाड़ी संस्कृति की धरोहर है। दैवीय समाज तथा देवठियों में दैविक शक्ति को जागृत रखने के लिए किया जाने वाला यह सबसे बड़ा महायज्ञ है। भुंडा ईष्टदेव की आज्ञानुसार आयोजित किया जाता है तथा इसे हर घर में मनाया जाता है। भुंडा शरद ऋतु में सक्रांति को मनाया जाता है। भुंडे मे मांस-मदिरा का भरपूर प्रबंध कर दावतें उड़ाई जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App