मनाली में नए जोड़ों से आई रौनक

By: Dec 8th, 2017 12:05 am

विंटर सीजन में मौज-मस्ती को पहुंचे नव विवाहित, कारोबारी चहके

पतलीकूहल  – विंटर सीजन के चलते मनाली के होटलों में इन दिनों नवदंपतियों का आगमन शुरू हो गया है। हनीमून के लिए देश के कोने-कोने से नए जोड़े यहां आकर विंटर सीजन की गरिमा को बनाने में विशेष रूप से सहायक रहते हैं। उनके आगमन से यहां का पर्यटन कारोबार चमकता है, जिसकी होटल व्यवसायियों को आशा रहती है। अक्तूबर व नवंबर में होने वाली शादियों के जोड़े सर्द ऋतु में मनाली को अपनी मनपसंद सैरगाह मानते हैं। यहां के होटलों में आजकल कपल्ज की संख्या अधिक रहती है। दिन में रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक खेलों का आनंद लेते हैं और शाम के समय मनु की नगरी में ठहरने का आनंद लेते हैं। पर्यटन नगरी मनाली के चारों ओर ऊंची चोटयों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर देखकर प्रकृ ति के इस अनूठे नजारे में मदहोश हो जाते हैं। नवंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में यहां हुई बर्फबारी ने देश के सैलानियों को इस तरह से आकर्षित किया कि हर वर्ष यहां सैलानियों की आमद में इजाफा हो रहा है। क्रिसमस व नववर्ष को लेकर भी सैलानियों को यहां आकर्षण भाता है, जिसके कारण लोग ऑनलाइन होटलों में बुकिंग करवा कर निश्चिंत हो जाते हैं। मुंबई से आए नवदंपति नेहा व राजन ने बताया कि 28 नवंबर को उनकी शादी हुई और सात दिसंबर को वह मनाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां पर सुबह शाम ठंड का एहसास होता है, लेकिन दिन के समय तेज धूप में इस क्षेत्र का नजारा मनभावन लगता है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अजय ठाकुर ने कहा कि विंटर सीजन मनाली के होटलियरों को बड़ा रास आता है। हालांकि मनाली में अब पूरे वर्ष कारोबार रहता है विंटर सीजन हो या फिर मइ-जून का सीजन। उन्होंने कहा कि मई-जून के महीने में सैलानियों का आगमन अधिक रहता है, उस दौरान मनाली के होटल पूरी तरह से पैक रहते हैं। विंटर सीजन का नजारा नवदंपतियों के आगमन से मनाली के होटलियरों को एक अलग एहसास करवाता है, जिसमें होटल में नए जोड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। इस सीजन में अधिकतर लोग ताजा बर्फबारी देखने के लिए बेचैन रहते हैं, जिसके लिए पर्यटक दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी की राह देखते रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App