मवा कोहलां में चोरों ने लाखों के उड़ाए गहने

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक — नगर पंचायत दौलतपुर के साथ लगते गांव मवा कोहलां में एक बंद पड़े मकान से चोरों ने लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात से गांववासी दहशत में है। मिली जानकारी के अनुसार ऊषा रानी दो माह पूर्व चंडीगढ़ गई थी। जहां उसका पति सुरेंद्र शर्मा आईटीबीपी में कार्यरत है। गुरुवार को जब लौटी और मकान का ताला खोला तो कमरे में सामान बिखरा हुआ पाया। ऊषा रानी ने बताया जब उसने अलमारी देखी तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसके दस तोले सोने के गहने एवं कुछ चांदी के गहने गायब पाए गए।  जिस पर उसने तुरंत दौलतपुर चौक पुलिस चौकी में सूचना और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उषा रानी ने बताया कि चोर घर के पीछे की तरफ  से खिड़की की ग्रिल उखाड़कर घुसे थे और चोरी के बाद उन्होंने ग्रिल को कुछ पहले की तरह ही फिक्स कर दिया कि आसपास के किसी भी व्यक्ति को शक नही हुआ। उधर, डीएसपी अंब अजय राणा ने बताया कि पुलिस को मवा कोहलां में सोने के गहने चोरी होने की शिकायत मिली थी, जिस पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर आगामी छानवीन एवं करवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App