महिला ने नहर में लगाई छलांग

By: Dec 6th, 2017 12:02 am

सुजानपुर में ससुराल वालों से तंग आकर दी जान, पति संग सास-ससुर पर केस दर्ज

पठानकोट— एक महिला द्वारा सुजानपुर स्थित हाइटल चैनल नहर में छलांग लगाकर जान देने का समाचार प्राप्त हुआ है। सुजानपुर थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने बताया कि मृतक महिला की पहचान कृष्णा देवी पत्नी रूप लाल निवासी गांव भूरचक्क टेसीयां के रूप में हुई। उन्होंने मृतका के भाई मंसा राम पुत्र जनक राज निवासी गांव कलीजपुर (दीनानगर) की ओर से पुलिस को दिए गए बयानों के आधार पर बताया कि सोमवार रात्रि उसके बहनोई रूप लाल का फोन आया था कि उनकी बहन घर से कहीं चली गई है। मंगलवार सुबह मंसा राम जब बहन के घर पहुंचा तो उसकी बहन का कोई अता-पता नहीं चला तथा थोड़ी देर पश्चात यह पता चला कि सुजानपुर स्थित हाइडल नहर में एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी 14 वर्ष पूर्व रूप लाल के साथ हुई थी तथा शादी के पश्चात ही उसकी बहन का पति रूप लाल, सास धर्मो देवी तथा ससुर सौदागर मल्ल उसकी बहन को तंग करते थे, जिसके चलते उसकी बहन ने अपनी जान दी है। पुलिस ने मृतका के भाई के बयानों के आधार पर पति सहित तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया है।

विवाहिता ने निगला जहर

नंगल — विवाहिता द्वारा ससुराल वालों से तंग आकर जहर निगल कर खुदकुशी करने की जानकारी मिली है। गांव भलड़ी के निवासी जुझार सिंह की पुत्री की शादी जिला ऊना के गांव भलेहार में हुई थी। मृतका के पिता जुझार सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले हुई शादी के तुरंत बाद ही उनकी बेटी को ससुराल वालों की ओर से तंग करने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसकी शिकायत कई बार बेटी ने उनसे की थी सोमवार रात मृतका के ससुराल वालों ने फोन द्वारा उन्हें सूचना दी थी कि उनकी बेटी बीबीएमबी अस्पताल नंगल में दाखिल है, जब वे वहां पहुंचे तब तक डाक्टरों ने उनकी बेटी को मृतक घोषित कर दिया था। डाक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी की मौत जहरीली चीज निगनले की वजह से हुई है। मृतका के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मृतका के सास, ससुर व पति को हिरासत में लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App