मानव सेवा के लिए केएमवी का एम्पथी कॉर्नर

By: Dec 14th, 2017 12:02 am

जालंधर — भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय (केएमवी)-ऑटोनॉमस कालेज, जालंधर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के साथ भी जुड़ा रहता है। कालेज द्वारा इन सरोकारों में शिक्षा, समाज के विशेष तबके महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए भी अग्रसर रहा है। इसी मिशन के तहत कालेज द्वारा अपने परिसर के बाहर एम्पथी कॉर्नर बनाया गया है जो पिछले एक साल से सफलातपूर्वक गरीबों के उत्थान के लिए रामबाण साबित हुआ है। इस कॉर्नर में कालेज के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग से एकत्रित स्वेटर, गर्म कपड़े, सूती कपड़े, जूते, खिलौने एवं अन्य जरूरत का सामान रखा गया है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। इस सराहनीय कदम के लिए कालेज प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डा. मोनिका शर्मा की प्रशंसा की और कहा कि कालेज हमेशा ही सामाजिक सरोकारों में आगे रहा है और इसके माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य की शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ जुड़कर समस्त स्टाफ व विद्यार्थी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App