मुफ्त में सीखें सिलाई-कढ़ाई-बुनाई

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

चिड़गांव में कौशल विकास पर एजीएम मंगत राम चौहान ने किया जागरूक

रोहडू— वेद माता गायत्री जनकल्याण समिति की ओर से चिड़गांव में शनिवार द्यको कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कौशल विकास निगम शिमला के एजीएम मंगत राम चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर समारोह के दौरान संस्था के ग्लोबल प्ले स्कूल, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई केंद्र के प्रशिक्षुओं व स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सेवाओं के लिए सम्मान दिया गया। कौशल विकास निगम एजीएम मंगत राम चौहान ने कौशल विकास के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास निगम से जुड़कर हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है। स्वरोजगार के तहत जुड़ने वाले युवाओं को विभिन्न विभागों की ओर से निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा सरकार की ओर से मुहैया करवाई जा रही है, जिसमें विभिन्न कार्यक्षेत्रों में सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर, कारपेंटर और अन्य कई तकनीकी शिक्षा दी जा रही हैं। इस अवसर पर मौजूद बीडीओ रोहडू ने स्वच्छता अभियान से संबंधित खंड में चलाई जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, विभागों और गैर सरकारी विभागों को भी जोड़ा गया है। इसके तहत विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है, कई जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं। खंड में चलाए गए स्वच्छता अभियानों की फीडबैक से ज्ञात हुआ कि स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हुए हैं और गंदगी की कमी में भी कमी आई है। कार्यक्रम के अवसर पर स्कूली छात्र एवं छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुित हुई, जिसमें पहाड़ी, पंजाबी, हिंदी, कांगड़ी, चंबयाली और सोलो डांस पर एक से बढ़कर प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर प्लान फाउंडेशन शिमला के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, हिमाचल प्रदेश प्रो-कबड्डी महासचिव कवि राज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा के प्रवक्ता विपिन नेगी, शारीरिक शिक्षक ओम द्यप्रकाश शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहडू रवि किमलाटा, उपप्रधान ग्राम पंचायत कलोटी अनु ठाकुर, उपाध्यक्ष पंचायत समिति छौहारा प्रवीण चौहान व वेदमाता गायत्री जनकल्याण समिति चिड़गांव अध्यक्ष अनिल बेथवाण  व सदस्य रामेश्वर, वीर, उर्मिला ब्राक्टा, संतोष, प्रवीण शर्मा व वेद चौहान मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App