मूंग की दाल का सैंपल फेल

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

 चंबा — सिविल सप्लाई कारपोरेशन के स्टोर से एकत्रित मूंग की दाल का सैंपल प्रयोगशाला में जांच के दौरान फेल हो गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस संदर्भ में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सिविल सप्लाई कारपोरेशन स्टोर के प्रभारी को दस हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों व गुणवत्ताहीन वस्तुएं बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने गत दिनों सिविल सप्लाई कारपोरेशन के गोदाम से मूंग की दाल का सैंपल एकत्रित किया था। इस सैंपल को सील करके जांच हेतु निदेशालय स्थित विभागीय प्रयोगशाला भेजा गया था। प्रयोगशाला में जांच के दौरान मूंग की दाल का सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरा है। मूंग की दाल का सैंपल फेल होने की रिपोर्ट मुख्यालय पहुंचते ही संबंधित गोदाम के प्रभारी को जुर्माना भी लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मिलावटखोरों व गुणवत्ताहीन वस्तुएं बेचने वालों के खिलाफ  अभियान छेड़ रखा है। इस कड़ी में राशन के डिपुओं को सप्लाई होने वाले राशन के अलावा अन्य दुकानों से समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। नवंबर माह के दौरान भी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 15 वस्तुओं के सैंपल एकत्रित करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे हैं। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक विजयेंद्र सिंह नर्याल ने मूंग की दाल का सैंपल फेल होने और संबंधित गोदाम प्रभारी को दस हजार रुपए जुर्माना लगाए जाने की पुष्टि की है।

अवैध खनन करने पर किया चालान

चंबा — पुलिस ने जिला में सक्रिय खनन माफिया के खिलाफ  जारी अभियान के दौरान एक व्यक्ति को अवैध खनन करते हुए पकड़ा। पुलिस ने अवैध खननकारी के खिलाफ  नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान काटकर मौके पर 11 हजार रुपए की जुर्माना राशि हासिल की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App